, मुजफ्फरनगर 14 फरवरी प्राप्त समाचार के अनुसार। 28 वे अंतर महाविद्यालय रोवर रेंजर विश्वविद्यालय समागम में चौधरी छोटूराम महाविद्यालय की रोवर टीम ने भी प्रतिभाग किया इस समागम का आयोजन मुल्तानी मल मोदी कॉलेज मोदीनगर ने किया समागम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कि चौधरी छोटूराम महाविद्यालय के रोवर ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया इनमें से इको रेस्टोरेशन लघु नाटिका तथा पाय नरीग मैं प्रथम स्थान कथा कैंपिंग कलर पार्टी में द्वितीय स्थान मैं निबंध पोस्टर मार्च पास्ट प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन इस अवसर पर प्राचार्य नरेश मलिक जी के द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन रोवर लीडर डॉ हरिओम शर्मा के द्वारा किया गया तथा डॉक्टर हरेंद्र सिरोही डॉ वीके डाका डॉक्टर हर्षिता तिवारी डॉ राठी आदि ने भी रोवर को भविष्य में और अच्छे कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया
<no title>